विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना ने रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआइवी और एड्स से संबंधित जागरूकता रैली निकाली.
पटना . बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना ने रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआइवी और एड्स से संबंधित जागरूकता रैली निकाली. यह पटना के इको पार्क से विधानसभा मार्ग और सप्तमूर्ति होते हुए वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (हार्डिंग पार्क) तक आयोजित की गई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनों के बीच एचआईवी एवं एड्स से संबंधित व्यापक जागरूकता पैदा करना था. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के विकास आयुक्त – सह – अपर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, प्रत्यय अमृत थे. इस अवसर पर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, प्रतिभा रानी, निदेशक, तकनीकी विकास उद्योग विभाग, शेखर आनंद, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण, आशुतोष द्विवेदी, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वैभव श्रीवास्तव, निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, विनोद दोहन, ए एन कॉलेज पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी, रत्ना अमृत, यूनिसेफ के डॉ. एस एस रेड्डी सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है