कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज में जागरूकता सत्र का हुआ आयोजन
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. बुधवार को सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि यह जीवन बहुमूल्य है, संयमित जीवन जीते हुए हमें सभी प्रकार की नशीली चीजों से दूर रहना चाहिए. वहीं संस्था के स्वास्थ्य विभाग से आये वक्ता राजीव धवन और सुनीति ने बड़े ही रोचक तरीके से छात्राओं को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में बताया. यह सत्र छात्राओं के लिए लाभदायक रहा. मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतरकर्मी व छात्राएं मौजूद थीं.