प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत के लिए तैयार होनेवाले आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) अब राज्य के सभी वसुधा केंद्रों पर मुफ्त में बनाया जायेगा. इसके लिए पूर्व में प्रति कार्ड के निर्माण पर लाभुक को 30 रुपया शुल्क देना पड़ता था.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अब गोल्डेन कार्ड मुफ्त में बनाया जायेगा. योजना के लाभार्थी को इस कार्ड के माध्यम से सूची बद्ध अस्पतालों में पांच लाख तक की मुफ्त और कैशलेश इलाज की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य में भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में काम करनेवाले 13.70 लाख श्रमिकों को भी सालाना पांच लाख तक के मुफ्त इलाज योजना का लाभ मिलेगा. राज्य में काम करनेवाले श्रमिकों को मुफ्त इलाज का लाभ देने के लिए राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति और भवन एवं अन्य कार्य कार्य में लगे कामगारों को बोर्ड के बीच एमओयू हुआ है.
उन्होंने बताया कि श्रमिकों को जोड़ने के लिए डाटा बेस तैयार किया जाना है. इन श्रमिकों को गोल्डेन कार्ड तैयार कराया जायेगा जिसके बाद सालाना पांच लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की अवधि को अब बढ़ा दिया है. सरकारी निर्देशानुसार सूबे में अब 31 मार्च तक गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. अभी 17 फरवरी से यह शुरू किया गया है जो 3 मार्च तक के लिए रखा गया था. लेकिन अब 31 मार्च तक यह बनाया जायेगा.
जिन लोगों ने अभी तक अपने गोल्डन कार्ड को नहीं बनवाया है वैसे छूटे हुए लाभार्थी अपने-अपने पंचायत में स्थित आरटीपीएस काउंटर सहित पूर्व के निर्धारित स्थानों पर जाकर अपना गोल्डन बीमा कार्ड बनवा सकेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan