Patna : पीडीएस दुकानों पर आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड, जिले में 25 लाख अभी बाकी

राशन कार्ड में दर्ज बचे हुए 25 लाख लोगों का गुरुवार से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रखंडों, पंचायतों, गांवों में अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:40 AM

संवाददाता, पटना : पटना जिले में आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राशन कार्ड में दर्ज बचे हुए 25 लाख लोगों का गुरुवार से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रखंडों, पंचायतों, गांवों में अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के डेटा बेस से बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए इसका संचालन आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ एकीकृत प्लेटफॉर्म पर होना है. जिले के सभी जन वितरण दुकानों पर शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर के विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलइ) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. विशेष अभियान की मॉनिटरिंग डीडीसी करेंगे. सभी एसडीओ को अपने-अपने अनुमंडल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड व व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है. जिले में राशन कार्ड की संख्या 8.81 लाख है. इसमें सदस्यों की संख्या 41़ 75 लाख है.आयुष्मान कार्ड से लगभग 25 लाख लोग बचे हैं.

शिविर में वीएलइ तैनात रहेंगे

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों में वीएलइ की उपस्थिति कॉमन सर्विस सेंटर प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे. बेलछी, बिक्रम, घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, पंडारक, दानापुर व पटना ग्रामीण के लिए सीएससी मैनेजर तनवीर अहमद खान देखरेख करेंगे, जिनका संपर्क नंबर 7011732346 है. पुनपुन, मनेर, फुलवारी, फतुहा नौबतपुर व धनरूआ के लिए गौरव गुंजन प्रतिनियुक्त हैं, जिनके संपर्क नंबर 7048997202 व 8709273849 हैं. बख्तियारपुर, खुसरूपुर, दनियावां, संपतचक, बाढ़, व मसौढ़ी में सीएससी मैनेजर अभिषेक सहाय देखेंगे, इनके संपर्क नंबर 7011966219 व 9852669131 है. पालीगंज, दुल्हिन बाजार व बिहटा में मुकेश कुमार पांडेय व्यवस्था करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version