1.55 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के राज्य के 1.55 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है.
– पुस्तक मेला में लगे आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए स्टॉल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
संवाददाता, पटनास्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के राज्य के 1.55 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. मंत्री मंगल पांडेय ने ये बातें रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेला- 2024 में कहीं. इससे पहले उन्होंने बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (स्वास्थ्य विभाग बिहार) द्वारा आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगाये गये जागरूकता स्टॉल का उद्घाटन किया. साथ ही बिहार एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा लगाये गये एचआइवी जागरूकता, परामर्श एवं जांच स्टॉल का उद्घाटन किया.
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस स्टॉल पर विशेषज्ञ टीम आगंतुकों को योजनाओं की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रही है. इसके साथ ही, लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने हेतु ऑन-द-स्पॉट कार्ड निर्माण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. श्री पांडेय ने कहा कि गरीब परिवार के बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को 29 अक्टूबर 2024 से आरंभ किया. बिहार में इससे लगभग 39 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. इस योजना में 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है