आयुष्मान :सूचीबद्ध अस्पतालों के सत्यापन में सुस्ती

राज्य के 38 में 33 जिलों में संचालित करीब 790 निजी अस्पतालों का अब तक सत्यापन नहीं हो पाया है. इसकी वजह से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज प्रभावित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:24 AM
an image

संवाददाता, पटना राज्य के 38 में 33 जिलों में संचालित करीब 790 निजी अस्पतालों का अब तक सत्यापन नहीं हो पाया है. इसकी वजह से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज प्रभावित हो रहा है. जिलों की इस सुस्ती को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संबंधित जिलों के सिविल सर्जन और स्वास्थ्य पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण में दो समेत दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया, जमुई, रोहतास, जहानाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निजी स्वास्थ्य संस्थानों को आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है. इन्हें इस आधार पर आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा देनी है, लेकिन जिलों में तैनात सत्यापन पदाधिकारियों की सुस्ती की वजह से अस्पतालों की सही प्रकार से जांच नहीं हो रही है. इसके बाद जिलों को कड़ाई से सत्यापन कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version