आयुष के शतक से यूपी के खिलाफ बिहार मजबूत स्थिति में
मोइनुल हक स्टेडियम में गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के मैच में यूपी के खिलाफ पहली पारी में आयुष लोहरूका की शतकीय पारी की बदौलत बिहार मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. यूपी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 248 रन बनाये.
पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के मैच में यूपी के खिलाफ पहली पारी में आयुष लोहरूका की शतकीय पारी की बदौलत बिहार मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. यूपी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 248 रन बनाये. वहीं, यूपी ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये. बिहार की तरफ से आयुष लोहरूका ने 227 गेंदों में एक छक्का और 13 चौके की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेल कर बिहार की स्थिति को मजबूत बना दिया. सरमन नोगरोध ने 44 रन, सचिन कुमार ने 38 रन और नवाज ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली. यूपी की ओर से शिवम मावी ने चार, विजय कुमार और शिवम शर्मा ने दो-दो विकेट झटके. करन और सौरभ को एक-एक विकेट मिला. यूपी की टीम ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये. अभिषेक गोस्वामी चार रन और माधव कौशिक बिना खाता खोले पिच पर डटे हुए हैं.
वीर प्रताप का 50वां प्रथम श्रेणी मैच
बिहार के कप्तान वीर प्रताप का यह 50वां प्रथम श्रेणी मैच है. दाएं हाथ मध्यम गति के तेज गेंदबाज वीर प्रताप लिस्ट ए में 42 मैच खेल चुके हैं. 32 वर्ष के वीर प्रताप 22 घरेलू टी-20 मैच भी खेले हैं.
आयुष का पहला रणजी शतक
बिहार के आयुष लोहरूका ने अपने रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन में यूपी के खिलाफ पहला शतक जड़ा. इस सीजन आयुष दो अर्धशतकीय पारी मध्य प्रदेश और पंजाब के खिलाफ खेल चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है