26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : बीएड एडमिशन : फर्स्ट आवंटन लिस्ट जारी, आज से नौ अगस्त तक होगा एडमिशन

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है

Audio Book

ऑडियो सुनें

-बीएड नये सत्र की पढ़ाई 28 अगस्त से होगी शुरू -1.16 लाख स्टूडेंट्स के लिए 37 हजार 400 सीटें संवाददाता, पटना बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. सीइटी-बीएड 2024 में सफल अभ्यर्थियों में से जो रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वे मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं. फर्स्ट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए नौ अगस्त तक पेमेंट कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा. सेकेंड मेरिट लिस्ट 13 अगस्त तक जारी होगी. नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बीएड में नामांकन के लिए कुल 1,16,872 रजिस्ट्रेशन सह च्वाइस फिलिंग हुई थी. सेकेंड लिस्ट में कितनी सीटों पर नामांकन हुआ, उसको देखने के बाद थर्ड लिस्ट का निर्णय लिया जायेगा. थर्ड लिस्ट 29 अगस्त को जारी की जायेगी. तीन हजार जमा कर सीट कन्फर्म 30 अगस्त से छह सितंबर तक करवा सकते हैं. एडमिशन 30 अगस्त से सात सितंबर तक होगा. नये सत्र की कक्षाएं 28 अगस्त से शुरू हो जायेंगी. पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर ही नामांकन प्रक्रिया चलेगी. सीइटी-बीएड में 94.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. 2,08,818 अभ्यर्थियों में 1,89,568 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 1,80,050 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. बीएड में 342 बीएड कॉलेजों में 37 हजार 400 सीटें हैं. एक कॉलेज की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो गयी है. नामांकन संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels