कैंपस : बिहार विद्यापीठ में बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बनायी रंगोली

बिहार विद्यापीठ के देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने रंगोली प्रदर्शनी आयोजित की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 6:54 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यापीठ के देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने रंगोली प्रदर्शनी आयोजित की. इसका उद्घाटन अध्यक्ष विजय प्रकाश ने किया. उन्होंने रंगोली की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह मानव अनुभूतियों की कलात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. विभिन्न थीम जैसे नारी सशक्तीकरण, बिहार की संस्कृति, भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम पर प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट रंगोली बनायी. प्रदर्शनी का निरीक्षण अन्य प्रमुख शिक्षाविदों ने किया, जिसमें सचिव डॉ राणा अवधेश, वित्त मंत्री विवेक रंजन, और निदेशक डॉ मृदुला प्रकाश शामिल थे. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रोफेसर रिंपल कुमारी ने किया. मौके पर डॉ योगेन्द्र लाल दास, श्यामानंद चौधरी, डॉ नीरज सिन्हा, उर्मिला कुमारी, प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा, अवधेश के नारायण व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version