कैंपस : पीपीयू में 14 तक भरे जायेंगे बीएड के परीक्षा फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2023-25 प्रथम वर्ष व बीएड द्वितीय वर्ष 2022-2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है.
संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2023-25 प्रथम वर्ष व बीएड द्वितीय वर्ष 2022-2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म 14 जून तक भरे जायेंगे, इसके लिए सभी बीएड कॉलेजों को उनके कॉलेज के लॉगइन में लिंक भेज दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र बिना बिलंब शुल्क के साथ 14 जून तक भरे जायेंगे. इसमें पहले वर्ष के सामान्य व बीसी टू के छात्रों के लिए 4320, बीसी वन व एससी-एसटी के लिए 2340 रुपये देने होंगे. दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए अंक प्रमाणपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र व मूल प्रमाणपत्र के लिए 900 रुपये अलग से देने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है