कैंपस : बीएड की पढ़ाई में गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा, एक सप्ताह में वेबसाइट अपडेट करने का निर्देश
शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड की पढ़ाई में गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा. कॉलेजों में नियमित कक्षा के साथ-साथ रिसर्च पर भी फोकस करना होगा
– पीपीयू कुलपति ने की बीएड काॅलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक
– एनसीटीइ नियम के अनुसार रखना होगा शिक्षक, शिक्षकों के शोध पर जोर-बीएड परीक्षा अब तीन के बदले 10 जुलाई से
संवाददाता, पटनाशिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड की पढ़ाई में गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा. कॉलेजों में नियमित कक्षा के साथ-साथ रिसर्च पर भी फोकस करना होगा. कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) के नियमानुसार शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी. जहां शिक्षकों की कमी है, उन कॉलेजों में अविलंब नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जाये. ये बातें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहीं. वह विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा कि शिक्षक रिसर्च पर भी फोकस करें. कहा कि विवि के अंतर्गत तीन कॉलेजों में एमएड की भी पढ़ाई होती है. इन काॅलेजों में भी प्राध्यापकों की कमी नहीं होनी चाहिए. इन कॉलेजों में रिसर्च के साथ-साथ पीएचडी कराने की मांग कॉलेजों की ओर से उठी, इस पर विवि नियमानुसार विचार करने का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त बैठक में नहीं शामिल होने वाले प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. बैठक में प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो, कुलसचिव प्रो एनके झा, डीन डॉ कमल बौद्ध, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार आदि भी थे.
एक सप्ताह में बीएड कॉलेजों की वेबसाइट को करें अपडेट
कुलपति प्रो आरके सिंह ने सभी बीएड कॉलेजों को अपना-अपना वेबसाइट तैयार कराने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी काॅलेजों को एक सप्ताह की समय-सीमा दी गयी. कहा कि जिन कॉलेजों की पूर्व से वेबसाइट है, तो वह अपना प्रोफाइल व दैनिक चीजों को अपडेट रखें. कहा कि अपने शिक्षकों की जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों की भी जानकारी अपडेट रखे.
10 से होगी बीएड परीक्षा
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रहित में उनकी मांग पर बीएड परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है. पूर्व में बीएड की परीक्षा तीन जुलाई से निर्धारित थी, लेकिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि बीच में टकराने के कारण इसकी अवधि का विस्तार किया गया. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने परीक्षा 10 जुलाई से आरंभ करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है