Bageshwar Baba VIDEO: बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (bageshwar baba dhirendra shastri) बुधवार को श्रीहनुमंत कथा को संपन्न करके पटना से वापस चले गए. कथा के विश्राम दिवस पर बागेश्वर बाबा खुद भी इमोशनल हुए और अपने भक्तों को भी भावुक किया. उन्होंने कहा कि आज हम जा रहे हैं पर वादा है हम आपके ही रहेंगे. जल्द हम फिर बिहार वापस आएंगे. पांच दिनों तक चली कथा के अंतिम दिन बागेश्वर बाबा ने एक भोजपुरी गाना भी गाया जो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. ललना जीएम होइहैं..को पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सुनकर भक्त झूम उठे.
बिहार-यूपी समेत हिंदी भाषी राज्यों के लोगों के बीच एक सोहर इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. इसपर लोग रिल्स भी बनाते हैं. ‘हमरा जनाता बबुआ जीएम होइहे नाना इत डीएम होइहे हो, ए ललना हिंद के सितारा इत सीएम होइहे ओहूके उपरा पीएम होइहे हो…’ को बुधवार के दिन पटना के नौबतपुर में दरबार के कार्यक्रम में खुद धीरेंद्र शास्त्री ने भी गाया.
बागेश्वर बाबा ने कहा कि एक भोजपुरी गीत मुझे याद आ रहा है जो बधाई में गाया जाता है. आप सबों में मुझे भाई/ बबुआ नजर आता हे. उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने ललना जीएम होइहैं..सोहर को गाना शुरू कर दिया तो सामने बैठे भक्त झूम उठे. दरबार में तालियां बजने लगी. इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है जिसमें ये सोहर गाते हुए बागेश्वर बाबा भी झूम रहे हैं. ट्वीटर पर इसे कई लोगों ने शेयर भी किया है. बता दें कि पटना के दरबार में बागेश्वर सरकार लगातार भोजपुरी व स्थानीय भाषा से भक्तों से जुड़ने का प्रयास करते दिखे. यहां तक कि बिहारी अंदाज में मुरेठा भी सिर पर कइ बार बांधे रखे.
बागेश्वर धाम वाले बाबा श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने सुनाया गीत " हमारा जनाता बबुआ जीएम होइए, ना ना ना ऊ त डीएम होइए हो "@bageshwardham
#BageshwarDhamSarkar #Bihar #Patna #hanumankatha #DhirendraKrishnaShastri#Hanuman
जय सिया राम
जय जय सिया राम pic.twitter.com/c4tE0FefK5— Shubham_Bhartiya_JaiHind🇮🇳 (@SSR__jaihind) May 18, 2023
बताते चलें कि बागेश्वर बाबा के दरबार में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी रही. कड़कड़ाती धूप में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और लाखों की तादाद में वो जुटे रहे. वहीं अब अन्य जिलों में भी आगे बागेश्वर दरबार लगेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan