Loading election data...

Baba Siddique: पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी का गोपालगंज में है पुश्तैनी घर, हत्या पर तेजस्वी और शाहनवाज ने जताया दुख

Baba Siddique: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया.

By Ashish Jha | October 13, 2024 9:46 AM
an image

Baba Siddique: पटना. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी का जन्म 1956 में पटना में हुआ था. गोपालगंज उनका पुश्तैनी घर है. गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के शेखटोली गांव में बाबा सिद्दीकी का परिवार रहता था. बिहार के रहनेवाले बाबा सिद्दीकी ने मुंबई को अपना कर्म क्षेत्र बनाया और महाराष्ट्र की राजनीति में उनका एक बड़ा राजनीतक कद रहा है. वो एनडीए एक वरिष्ठ नेता थे. बांद्रा इलाके में उनका बहुत बड़ा नाम था. एक बिहारी होकर मुंबई की राजनीति में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया था.

फेसबुक पर बाबा सिद्दीकी ने क्या लिखा था?

कुछ साल पहले उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए फेसबुक पर पोस्ट भी किया था. बाबा सिद्दीकी ने 25 जून 2020 को फेसबुक पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “मेरे पिताजी का जन्म बिहार गोपालगंज मांझा में हुआ था, मुझे मांझा में बचपन की यादें हैं. 83 लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना है जो बिजली के वोल्ट के कारण गुजर गए. इन कठिन समय में मैं बिहार के लोगों के लिए दुआ करता हूं. मांझा में पिछली यात्रा से कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं.”

Baba siddique: पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी का गोपालगंज में है पुश्तैनी घर, हत्या पर तेजस्वी और शाहनवाज ने जताया दुख 3

तेजस्वी और शाहनवाज ने जताया दुख

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा, “महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिगार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मकाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत. महाराष्ट्र में एनडीए शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?” इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है. दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है, एक फरार है. शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई भी हत्या करके बच नहीं सकता है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर मांझी ने कही ये बात

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, “बिहार से ताल्लुक रखने वाले एनसीपी के बड़े लीडरान में शामिल बाबा सिद्दीकी साहब के कत्ल की खबर बेहद गमजदा कर देने वाली है. वह एक जिन्दादिल इंसान थे. पाक परवरदिगार से दरखास्त है कि उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में उंचा मुकाम दें और उनके चाहने वालों को सब्र अता करें.”

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

घात लगाए बदमाशों ने किया हमला

महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. जैसे ही वह कार्यालय पर पहुंचे हमलावर दौड़ते हुए आए और व्यवसायी-सह-राजनेता सिद्दीकी पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाईं. उन्हें दो-तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी. पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी. सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version