मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में पिछड़ा वर्ग संघ का धरना
मसौढ़ी . भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के मसौढ़ी इकाई द्वारा आरक्षण बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया.
मसौढ़ी . भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के मसौढ़ी इकाई द्वारा आरक्षण बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें संघ के पदाधिकारियों व आंदोलन से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख संचालकों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल मोहन सिंह व संचालन प्रोफेसर सीपी मंडल और पलटन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि रहे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा एससी, एसटी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान के लिए बढ़ाये गये 65% आरक्षण को पटना हाइकोर्ट द्वारा रद्द किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि रद्द आरक्षण कानून की बहाली के लिए राज्य सरकार द्वारा इसे न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाए बल्कि इसके स्थायित्व के लिए इसे संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए ठोस कदम भी उठाया जाये. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद कानूनी और तकनीकी अड़चन पैदा करके आरक्षण विरोधी शक्तियां हमारे अधिकारों और हिस्सेदारी को छीनना चाहती है. किंतु संघ ऐसा नहीं होने देगा. मौके पर डीपी साहू, सिपाही यादव, श्रीवल्लभ प्रसाद, संजय वाल्मीकि, रविंद्र सिंह, नवल गुप्ता, रंजीत पटेल, अभिमन्यु पटेल, सुरेंद्र कुमार, रामजी सिंह, रामदयाल प्रसाद, साधुशरण सिंह,अशोक यादव, उमेश चंद्र राम, वैधनाथ पासवान, किशोर गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, सदन मोहन मांझी, मुन्ना मांझी, गिरिजा पासवान, महेंद्र प्रसाद, देवशरण मांझी, अरफाज साहिल, मंटू कुमार, कृष्ण नंदन लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है