बड़ी पटनदेवी : मुख्य भवन का काम 3 माह में होगा पूरा

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में चल रहे विकास कार्य की प्रगति को देखा दिशा निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 1:02 AM

प्रतिनिधि,पटना सिटी जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में चल रहे विकास कार्य की प्रगति को देखा दिशा निर्देश दिया. डीएम को क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्य भवन का बचा कार्य तीन माह में पूरा होगा. 90 फीसदी कार्य हो चुका है. मंदिर के बगल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के बाद फेज टू का कार्य मुख्य भवन के ठीक सामने यात्री मंडप, भव्य गेट और तीन मंजिला सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराना है. इस दौरान डीएम ने मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि से भी जानकारी ली. महंत ने भी मंदिर के कार्य की जानकारी देते हुए कुछ सुझाव दिया. इसके बाद डीएम अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. जहां पर कराये गये कार्य की प्रगति को देखा. डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से ली उपचार की जानकारी एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में बने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने और डेंगू वार्ड की व्यवस्था देखने के लिए डीएम पहुंचे. वहां भर्ती मरीजों से उपचार व जांच की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के इलाज व जांच का बेहतर प्रबंध है. डेंगू वार्ड में 13 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में 50 बेड आरक्षित है. निरीक्षण में कॉलेज प्राचार्य डॉ उषा कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा, नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, एसडीओ सत्यम सहाय समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version