ऑटो में गहनों से भरा बैग छूटा, ड्राइवर ने लौटाया
ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है. दो लाख रुपये के गहनों से भरा बैग यात्री को एक दिन बाद लौटा दिया. उसने कहा कि यह मेरी कमायी हुई संपत्ति नहीं थी.
संवाददाता, पटना
ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है. दो लाख रुपये के गहनों से भरा बैग यात्री को एक दिन बाद लौटा दिया. उसने कहा कि यह मेरी कमायी हुई संपत्ति नहीं थी. यह किसी की जिंदगी भर की कमाई हो सकती है. यह लौटाना मेरा और सभी नागरिकों का कर्तव्य है. मुझे खुद पर गर्व है. ये बातें सोमवार को सेंट्रल एसपी के सामने गहनों का बैग यात्री को लौटाने के दौरान ऑटो ड्राइवर विनोद कुमार ने कहीं. ईमानदार नागरिक का फर्ज निभाने पर सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने ऑटो ड्राइवर को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया और कहा कि इनसे सीखने की जरूरत है. आने वाले दिनोंं में ऐसे लोगों को रिवार्ड भी दिया जायेगा. रविवार को सहरसा के धनंजय कुमार ने दो लाख के जेवरात खरीदे थे. गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर उतर गये. गहनों का बैग ऑटो में ही भूल गये. इसके बाद थाने में जानकारी दी. नेहरू नगर के ड्राइवर विनोद कुमार ने बताया कि रात भर बैग रखा. सुबह होते ही सीनियर एसपी के पास जमा करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है