Loading election data...

पटना में आज बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी, 100 से अधिक पकवान, 15 हजार से ज्यादा मेहमान

पटना में आज बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी राजहंस सिंह से शाही अंदाज में होने वाली है. शादी में दावत के लिए 100 से अधिक पकवानों की व्यवस्था है. तो वहीं 15000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 3:58 PM

बिहार के बाहुबली नेताओं में से एक पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद बुधवार को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं. पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में होने वाली इस शादी में राज्य के सभी बड़े नेता और उद्योगपति शामिल होने वाले हैं. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, मेहमान पहुंचने लगे हैं. वहीं इससे पहले सुरभि की हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्म हुई. इन रस्मों के दौरान सुरभि बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी.

कौन हैं आनंद मोहन के होने वाले दामाद

बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी मुंगेर के रहने राजहंस सिंह से आज पटना में बड़े ही धूमधाम से होगी. सुरभि ने वकालत की पढ़ाई की है और वो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. वहीं सुरभि के होने वाले पति राजहंस रेलवे में आईआरटिएस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई थी. राजहंस के पिता दयानंद सिंह किसान हैं, और उनका परिवार अभी मुंगेर में रहता है.

100 से अधिक पकवान, 15 हजार से ज्यादा मेहमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में होने वाली है. यहां दावत के लिए सौ से अधिक पकवानों की व्यवस्था की गयी है, जिसमें चिकन, मटन व मछली के पकवानों की भी कई वैराइटी उपलब्ध होगी. 50 क्विंटल नॉन वेग का इंतजाम किया गया है. वहीं मिठाई की बात करें तो इसमें भो लोगों को हर तरह के मीठे पकवान मिलेंगे. शादी के लिए करीब तीन लाख रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं. शादी में 15 हजार से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है.

Also Read: राजीव गांधी के हत्यारे बरी हो सकते, तो आनंद मोहन क्यों नहीं? सुशील मोदी ने उठाई पूर्व सांसद के रिहाई की मांग

पैरोल पर जेल से बाहर हैं आनंद मोहन

बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम आनंद मोहन गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में अभी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. पहले तो उन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी थी जिसे बाद में बदलकर उम्रकैद कर दिया गया. आनंद मोहन फिलहाल अपनी बेटी की शादी के कारण पैरोल पर जेल से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version