बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी विजयी

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार से बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:00 AM

पटना. स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार से बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ. उद्घाटन मेयर सीता साहू, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, सचिव जियाउल आफरफीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आनंद मिश्रा ने किया. स्वागत स्व बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर किया. इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसी स्कूली टूर्नामेंटों से प्रतिभाएं सामने आती हैं. अब बिहार के बच्चे इंडिया टीम में खेल रहे हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन राज्य के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर रखेगी. मौके पर बिहार रणजी टीम के कोच प्रमोद कुमार, राजेश कुमार रंटू आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन संतोष तिवारी ने किया. इधर उद्घाटन मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित किया. टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. श्रीकृष्णा पुरी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये. जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना मैच जीत लिया. आयुष अमन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version