18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : बैरिया बस स्टैंड में बनी नयी डोरमेट्री एक अगस्त से होगी चालू

बैरिया बस स्टैंड में बस चालकों व उप चालकों के लिए नयी डोरमेट्री का निर्माण पूरा हो गया है. इसे एक अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा.

संवाददाता, पटना : बैरिया बस स्टैंड में बस चालकों व उप चालकों के लिए नयी डोरमेट्री का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. इसमें बस चालकों के लिए 90 बेड की सुविधा दी जा रही है. नयी डोरमेट्री का संचालन करने वाली कंपनी ने बताया कि इस डोरमेट्री को एक अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा. इसमें सिर्फ बस स्टैंड में आये बस चालक व उपचालक को महज 50 रुपये में 12 घंटे व 100 रुपये में 24 घंटे रहने की सुविधा दी जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस डोरमेट्री का निर्माण परिवहन विभाग ने करवाया है. बैरिया बस स्टैंड से रोजाना 700 बसें संचालित होती हैं. इस तरह रोजाना 1400 चालक व उपचालक को रात के वक्त ठहरने में तकलीफ होती थी. दो मंजिली इस नयी डोरमेट्री के हर तल्ले पर 45-45 बेड बनाये गये हैं. वहीं इस डोरमेट्री में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही सभी कमरे में आरओ व सफाईकर्मी की व्यवस्था की सुविधा दी जा रही है.

बैरिया बस स्टैंड में लगाये गये छह नये वाल्टर फिल्टर :

बैरिया बस स्टैंड में हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए छह नये वाटर फिल्टर लगाये गये हैं. आंकड़ों के अनुसार रोजाना इस बस स्टैंड पर 10 हजार से अधिक यात्री आते हैं. वहीं, परिवहन विभाग ने 150 इलेक्ट्रिक बसों के लिए पांच एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें