32वीं जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी में बलराम जोशी, आखिरी और दीपांशी नितम ने जीता स्वर्ण पदक
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 32वीं जूनियर (अंडर-20) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की आखिरी ने स्वर्ण, सारिका ने रजत, गुजरात की ऋतु प्रजापति और मणिपुर की लैशराम अबी ने कांस्यपदक जीता.
पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 32वीं जूनियर (अंडर-20) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की आखिरी ने स्वर्ण, सारिका ने रजत, गुजरात की ऋतु प्रजापति और मणिपुर की लैशराम अबी ने कांस्य पदक जीता. इपी इंडिविजुअल के बालक वर्ग में पंजाब के बलीराम जोशी ने स्वर्ण, तेलंगाना के लोकेश बेमानी ने रजत, हरियाणा के गौरव और पंजाब के शौर्य अश्विनी ने कांस्य पदक हासिल किया. फॉयल इंडिविजुअल के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की दीपांशी ने स्वर्ण, हरियाणा की प्राची ने रजत, मणिपुर की ताखेलम्बम मंगेलीबी और तमिलनाडु की आशिता एस जॉयस ने कांस्य पदक जीता. इससे पहले बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष सह आयोजन सचिव रमाशंकर प्रसाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है