22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास के बालू घाट के दफ्तर में 5 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

Balu Ghat: इस घटना ने एक बार फिर से रोहतास जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को उजागर कर दिया है. प्रशासन को न केवल इन अपराधियों को पकड़ने के लिए तेज़ी से काम करना होगा, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाने होंगे.

Balu Ghat: सासाराम. बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज इलाके में शनिवार की देर रात अपराधियों ने बालू घाट के दफ्तर में लूटपाट की. रात करीब 1:30 बजे 10 से 12 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने सोन नदी के किनारे स्थित क्लस्टर- 3 बालू घाट के दफ्तर में यह लूटपाट की है. अपराधियों ने पहले दफ्तर के अंदर मौजूद लोगों को डराया-धमकाया. उनके साथ मारपीट की. इसके बाद बक्से में रखे नकद पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थाल का निरीक्षण किया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चल रही जांच

जिला एसपी रोशन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वैसे लूटपाट की घटना के बाद बालू घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. नासरीगंज के इस क्षेत्र में पहले भी अपराधी गतिविधियां सामने आती रही हैं. बालू व्यापार में बढ़ते आर्थिक लेनदेन के कारण यह इलाका अपराधियों के निशाने पर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है.

स्थानीय व्यापारियों में दहशत

इस लूटपाट के बाद नासरीगंज के बालू घाट क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय व्यापारियों और कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि लोगों के बीच डर का माहौल भी पैदा करती हैं. हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को पकड़ने और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. साथ ही बालू घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को भी और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें