संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल, कच्ची तालाब गर्दनीबाग की प्रस्वीकृति रद्द कर दी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल द्वारा विभाग के पोर्टल पर मकान के लीज का जाली दस्तावेज प्रस्तुत किया था. जांच के बाद स्कूल की प्रस्वीकृति रद्द की गयी है. साथ ही स्कूल में आगामी सत्र से बच्चों के नामांकन पर रोक लगा दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि विद्यालय के प्राचार्य शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत बच्चों की परीक्षा संचालन के बाद परिणाम व स्थानांतरण प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए संत पॉल इंटरनेशनल हाइस्कूल की दूसरी शाखा में नामांकन करायेंगे. इस स्कूल के नाम से पटना में पांच जगहों पर शाखाएं संचालित होती हैं. इन्हीं संस्थानों में बच्चों का एडमिशन लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है