संजीव मुखिया की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटी

पेपर लीक के कई मामलों में आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ अब कुर्की जब्ती करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:08 PM

– पेपर लीक से जुड़े माफिया विशाल चौरसिया और सिकंदर यादवेंदु की संपत्तियां भी होंगी जब्त संवाददाता, पटना. पेपर लीक के कई मामलों में आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ अब कुर्की जब्ती करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी. पुलिस मुख्यालय के अनुसार आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा दी गयी है. इसके साथ ही बीपीएससी परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित तत्कालीन डीएसपी रंजीत कुमार रजक के विरुद्ध भी जल्द अभियोजन की अनुमति लेकर चार्जशीट दर्ज होगी. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इओयू डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि पेपर लीक के अन्य मामलों में आरोपित विशाल चौरसिया, सिकंदर यादवेंदु सहित अन्य लोकसेवकों व निजी व्यक्तियों की चल-अचल संपत्ति जब्त किये जाने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है. तीन कोचिंग संस्थान इओयू के सीधे रडार पर अधिकारियों ने बताया कि पेपर लीक मामले में कई कोचिंग संस्थान भी इओयू के रडार पर हैं. डीआइजी ने कहा कि खास कर दो-तीन कोचिंग संस्थानों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. उनके खिलाफ जल्द वारंट जारी कर कार्रवाई हो सकती है. एडीजी इओयू सुनील कुमार ने बताया कि लीक प्रश्न पत्र मामले में जिनके पास प्रश्न पत्र पाया जायेगा, उनको संस्थागत अपराधी मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगने वाले लोगों के विरुद्ध भी साइबर एक्ट व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. दो हफ्ते में 150 से अधिक अभियुक्तों के विरुद्ध होगी चार्जशीट डीआइजी ने बताया कि इओयू ने 2012 से अब तक 10 कांड दर्ज किये हैं, जिनमें 545 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है. इनमें से 249 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. डीआइजी ने उम्मीद जतायी कि अगले दो हफ्ते में चार्जशीटेड अभियुक्तों की संख्या 400 पार कर जायेगी. बीपीएससी मामले में प्रश्न पत्र लीकेज का कोई साक्ष्य नहीं एडीजी मुख्यालय ने कहा कि बीपीएससी मामले में प्रश्नपत्र लीकेज का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. परीक्षा के दौरान जो हंगामा हुआ, उस मामले में कार्रवाई को लेकर पटना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्षम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version