खुले में चल रही मांस-मछली की दुकानों पर लगाएं रोक : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि खुले में मांस-मछली की दुकानों को नियंत्रित करने और कूड़े के उचित निस्तारण के लिए नोटिस चिपकाएं

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:58 AM

संवाददाता, पटना

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि खुले में मांस-मछली की दुकानों को नियंत्रित करने और कूड़े के उचित निस्तारण के लिए नोटिस चिपकाएं और वाल पेंटिंग कराएं. पटना एयरपोर्ट पर आयोजित एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि पदाधिकारी खुले में मांस-मछली की दुकानों पर लगातार नजर रखें. खुले में मांस और मछली को काटना और बेचना न केवल सुरक्षित एयरक्राफ्ट ऑपरेशन के लिए खतरा है, बल्कि यह लोक स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर चुनौती है. विमानों और यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि पटना एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्रों में पक्षियों के आकर्षण के स्रोत को कम किया जाये. उन्होंने कहा कि सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. आयुक्त ने पटना एयरपोर्ट परिसर से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने बिहटा एयरफोर्स स्टेशन परिसर से नीलगायों की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. इस बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, समादेष्टा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अजय कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version