25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा पर डीजे बजाने पर रोक, जिले में 800 पुलिस अफसर रहेंगे तैनात

सरस्वती पूजा को लेकर भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में 250 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

संवाददाता, पटना

सरस्वती पूजा को लेकर भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में 250 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सभी एसडीओ व एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने पर डीजे जब्त कर लिया जायेगा. लाउडस्पीकर सुबह छह बजे से रात 10 बजे निर्धारित डेसिबल के अनुरूप बजाने की अनुमति है. विसर्जन जुलूस की ड्रोन से निगरानी होगी. विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पंडालों के आसपास की गतिविधि की सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा. कृत्रिम तालाबों में मूर्तियों का विसर्जन करना है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने त्रुटिहीन तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कॉलेज परिसर और हॉस्टलों में ली तलाशी पटना. सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा मनाने को कहा. वहीं, पुलिस सैदपुर हॉस्टल, पटेल हॉस्टल, पीयू के हॉस्टलों में भी पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी ली गयी. हालांकि, हॉस्टल और कॉलेज कैंपस से किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने पूजा समितियों के अध्यक्षों को अश्लील गाने व डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया है. पुलिस करगिल चाैक से लेकर बीएन काॅलेज, पटना काॅलज, साइंस काॅलेज के पास भारी तादाद में रहेगी. इसके अलावा पुलिस के राडार पर बाइकर्स भी रहेंगे.हर चाैक-चाैराहे पर मुस्तैद रहेगी. यही नहीं, सादी वर्दी में भी पुलिस काे तैनात किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें