24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : मुहर्रम पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर रोक, सीसीटीवी से होगी निगरानी

डीएम व एसएसपी ने मुहर्रम को लेकर गुरुवार को बैठक की़ इसमें डीएम ने कहा कि मुहर्रम पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. जुलूस पर सीसीटवी से निगरानी के साथ ड्रोन से सर्वे होगा. डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

संवाददाता, पटना : मुहर्रम पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. जुलूस पर सीसीटवी से निगरानी के साथ ड्रोन से सर्वे होगा. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. एसडीओ व एसडीपीओ को मुहर्रम समिति के साथ बैठक करने को कहा गया है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरते जायेंगे. असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने गुरुवार को मुहर्रम पर्व पर विधि-व्यवस्था को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखनी है. सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को सक्रिय व अफवाहों का तुरंत खंडन करना होगा. डीएम व एसएसपी ने पदाधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस के मार्ग का सत्यापन कर लें. ड्रोन से सर्वे करने का निर्देश दिया गया. जुलूस पर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम से भी नजर रखी जायेंगी. मुहर्रम 17 जुलाई को मनाया जायेगा.

300 मजिस्ट्रेट व 2000 पुलिस जवान तैनात रहेंगे :

डीएम ने सभी एसडीओ व एसडीपीओ सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद कायम रखने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्षों को भी मुहर्रम समिति से लगातार संपर्क में रहने के लिए कहा. शांति समिति की बैठक करने की बात कही गयी. जिले में 300 मजिस्ट्रेट व दो हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे. डीएम व एसएसपी ने कहा कि क्विक रिस्पांस टीमें तैनात रहेंगी. नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रहेगी. बैठक में सभी सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, पटना सदर एसडीओ, सिविल सर्जन, एडीएम विधि-व्यवस्था व अन्य उपस्थित थे. इधर, समनपुरा, फुलवारीशरीफ, पीरबहोर, पटना सिटी व अन्य इलाकों में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से बात की और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें