बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करने से 25 हजार मजदूरों को मिलेगा रोजगार
हिंद मजदूर सभा बिहार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराया जाये़ इससे करीब 25 हजार से अधिक मजदूरों को प्रत्यक्ष और दो लाख मजदूरों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
पटना : हिंद मजदूर सभा बिहार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराया जाये़ इससे करीब 25 हजार से अधिक मजदूरों को प्रत्यक्ष और दो लाख मजदूरों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावा 25 लाख किसानों की आय में इजाफा होगा. साथ ही मजदूर सभा ने आग्रह किया कि बंद चीनी मिलों के मजदूरों का वेतन और मानदेय का भुगतान कराया जाये.
हिंद मजदूर सभा के महामंत्री अघनू यादव ने बताया कि लोहत,सकरी,रैयाम और समस्तीपुर की चीनी मिलों को चालू किया जाये. यह उद्योग विकास की कुंजी है़ कहा कि कई यूनिटों में मजदूरों का भुगतान तो कर दिया गया है,लेकिन भविष्य निधि में भुगतान नहीं करने से पेंशन भी नहीं मिल रही है. लिहाजा इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिये जायें. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने चीनी मिलों के मजदूरों के तमाम देनदारियों के भुगतान के लिए 162 करोड़ रुपये दिये गये थे. सभी जिलों में भुगतान किया गया,लेकिन मधुबनी जिले की लोहत चीनी मिल का भुगतान नहीं किया गया़ उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जाये.