9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक और बांग्लादेशी नागरिक धराया, मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF जवानों ने पकड़ा

Bihar News: बिहार के मुंगेर में एक बांग्लादेशी पकड़ाया है जिसे CRPF जवानों ने हिरासत में लिया और पुलिस को सौंपा है. नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी के दौरान उसे पकड़ा गया.

Bihar News: बिहार में एक और बांग्लादेशी नागरिक पकड़ाया है जो मुंगेर जिले में चोरी-छिपे रह रहा था. मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके से संदिग्ध को जब सीआरपीएफ के जवानों ने पकड़ा तो वह बांग्लादेशी निकला. धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ की तड़ाई में बसे न्यू पैसरा गांव से मंगलवार को उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

मुंगेर में बांग्लादेशी नागरिक धराया, पुलिस ने हिरासत में लिया

मंगलवार को सीआरपीएफ ने एक संदिग्ध बंगलादेशी को हिरासत में लिया है. जिसे लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. बांग्लादेशी नागरिक से पुलिस के सीनियर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि न्यू इयर 2025 को लेकर सीआरपीएफ के द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान सीआरपीएफ की टीम पहाड़ की तराई में बसे नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा गांव पहुंची. जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में शीतलहर कब से चलेगी? भागलपुर-पूर्णिया और आसपास जानिए कब से बढ़ेगी ठंड

बांग्लादेशी नागरिक को एसपी कार्यालय लेकर आयी पुलिस

जब संदिग्ध के बारे में गांव वालों से पूछताछ की गयी तो किसी ने कुछ भी बताने से इंकार किया. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों को शक हुआ और उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने बताया गया कि वह बंग्लादेश का रहने वाला है. हालांकि वह यहां यानी मुंगेर कैसे पहुंचा और क्यों यहां आया है, जब इस बारे में उससे पूछा गया तो उसने कुछ भी नहीं बताया. उसकी भाषा भी जवानों को पूरी तरह से समझ में नहीं आयी. सीआरपीएफ ने उसे लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया. उक्त बांग्लादेशी नागरिक को एसपी कार्यालय लाया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों ने एक संदिग्ध बंगला देशी को हिरासत में लेकर संबंधित थाना को सौंपा है. इसकी सूचना आईबी को भी दे दी गयी है. जबकि उससे लगातार पूछताछ किया जा रहा है कि वह कैसे यहां पहुंचा और क्यों यहां आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें