Bihar Bank News: बिहार में आज से चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिये किन मांगों को लेकर है हड़ताल

Bihar Bank News: बिहार में शनिवार से चार दिन बैंक बंद रहेंगे. महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 26 मार्च को एवं 27 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक में अवकाश रहेगा. इसके बाद 28-29 मार्च को दो दिन बैंक कर्मचारियों के हड़ताल होने के कारण से बैंक बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 2:41 PM

Bihar Bank News: बिहार में आज से चार दिन बैंक बंद रहेंगे. शनिवार 26 मार्च से लेकर मंगलवार 29 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद बुधवार 30 मार्च 2022 को बैंक खुलेंगे इस अवधि में किसी भी तरह का बैंकिंग कार्य नहीं होगा. दरअसल बैंक के निजीकरण एवं अन्य सरकारी फैसलों की विरोध में कई कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर जा रहे हैं. लगातार 4 दिन तक बंद होने से आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

कब कर सकते है ज़रूरी काम

बैंक बंद होने के कारण अब सभी जरूरी काम अब 30 मार्च से ही किये जा सकेंगे. पैसा निकालना या जमा करने जैसे बैंक से संबंधित कोई भी काम इस दौरान नहीं हो पायेगा. लगातार 4 दिनों तक बैंकों के बंद होने को लेकर आमलोगों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था, ताकि वे अपना जरूरी काम निपटा लें और बैंक बंद होने की वजह से उन्‍हें कठिनाइओं का सामना न करना पड़े.

बैंक कब रहेंगे बंद

26 मार्च को चौथा शनिवार है. इस कारण से बैंक नहीं खुलेंगे. इसके बाद 27 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 28 और 29 मार्च को बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है. इसमें सभी बैंक कर्मचारी शामिल होंगे, इस वजह से बैंक बंद रहेंगे. दो दिवसीय हड़ताल ने आमलोगों की समस्‍या को और बढ़ा दिया है.

इन मांगों को लेकर हड़ताल

बैंक कर्मचारी यूनियन ने अपने विभिन्‍न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान पहले ही कर रखा था. चार लेबर कोड को समाप्त करने के साथ-साथ निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन है. आंगनबाड़ी कामगारों, आशा कार्यकर्ता, मिड डे मील स्कीम के रसोइया और अन्य योजना कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी 26 हजार रुपए देने और सामीजिक सुरक्षा की मांग रखी गई है. इसके अलावा यूनियन गैर आयकर दाता परिवार को सहायता, मुफ्त राशन जैसी 12 मांगो को लेकर हड़ताल पर रहेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक अरविंद कुमार रामा ने बताया कि यह हड़ताल आउटसोर्सिंग व ब्रांच क्लोजिंग के विरोध में है.

कैश की हो सकती है समस्या

बैंक के अधिकारीयों का कहना है चार दिन बैंक में काम न होने से कैश की समस्या हो सकती है. जिन शहरों में थर्ड पार्टी, ATM में कैश भर्ती है वहां तो दिक्कत नहीं होंगी, परन्तु जिन ATM में बैंक कर्मचारी पैसे भरते है वहां कैश की समस्या हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version