संवाददाता, पटना
एएन कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य के दौरान मंगलवार काे स्टेट बैंक के अधिकारी सत्यजीत प्रमाणिक का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार प्रमाणिक स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय (पटना) में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. वे एएन कॉलेज में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा विधानसभा में वोटों की गिनती में ड्यूटी कर रहे थे. अचानक दोपहर में उनकी तबीयत खराब हुई. एएन कॉलेज में चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. सत्यजीत को स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उन्हें चुनाव कार्य (मतगणना) में प्रतिनियुक्ति किया गया था. 46 वर्षीय प्रमाणिक मूल रूप से रांची के रहने वाले थे. भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि दोहपर दो बजे सत्यजीत प्रमाणिक की अचानक तबीयत खराब हुई. इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उन्हे पीसीआर देने के साथ डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन डाक्टरों के प्रयास के बावजूद प्रमाणिक को नहीं बचा सके. लगभग 3. 30 बजे उनका निधन हो गया. विक्रमादित्य ने बताया कि प्रमाणिक के निधन के बाद प्रशासन की ओर से बैंक को शाम चार बजे उनके निधन की सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन से उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन चुनाव आयोग के भय से मतगणना कार्य में योगदान दिया. प्रमाणिक की पत्नी फिलवक्त पारिवारिक कार्य से दिल्ली गयी हैं. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है