बिहार के इस गांव में बन रहा था मौत बांटने वाला सामान, एक और मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा…
Bihar News: बिहार में एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. एक गांव में मौत बांटने वाला सामान तैयार किया जा रहा था.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Bihar-Crime-1024x683.png)
बिहार में चोरी-छिपे अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाया जाता है. जिसका खुलासा आए दिन पुलिस व एसटीएफ करती रही है. अब बांका जिले में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बांका व बेलहर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया और बेलहर थाना क्षेत्र के हथियाढ़ाडा पंचायत अंर्तगत रक्तोचक नवटोलिया गांव से एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. जिसमें हथियार बनाने की सामग्री औजार के साथ कुछ निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
गांव में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नवटोलिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. जहां काफी मात्रा में देसी पिस्टल बनाकर बिक्री किया जा रहा है. सूचना पर एसपी ने साइबर टीम को मामले में छापामारी करने का निर्देश दिया. जिसके बाद साइबर टीम ने बेलहर पुलिस के सहयोग से छापामारी किया. छापामारी के दौरान एक घर से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. जहां दर्जनों निर्मित व अर्द्ध निर्मित देसी पिस्टल के साथ दर्जनों जिंदा कारतूस व खोखा के अलावा पिस्तौल बनाने की सामग्री व भारी मात्रा में औजार बरामद किया गया है.
ALSO READ: बिहार के भागलपुर में समधी के घर से लौट रहे बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत, बहियार में पेड़ से लटका मिला शव
बोले थानाध्यक्ष…
पुलिस की छापेमारी में उक्त घर से भाथी, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, रेती, आरीपत्ती आदि बरामद हुई है. जिसका इस्तेमाल हथियार बनाने के लिए किया जाता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में कुछ सामान बरामद हुआ है. मामले में और सामान की बरामदगी एवं संदीप की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी खत्म हो जाने के बाद पूरी जानकारी दी जायेगी.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ बेलहर राज किशोर सिंह ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य ठिकानों पर छापामारी कर रही है.