आज होगा बांकीपुर क्लब का चुनाव, 600 सदस्य करेंगे वोटिंग
बांकीपुर क्लब का वार्षिक चुनाव (2024-25) रविवार को होगा. 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी के लिए चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.
संवाददाता, पटना
बांकीपुर क्लब का वार्षिक चुनाव (2024-25) रविवार को होगा. 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी के लिए चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें एक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है. क्लब के छह सौ सदस्य वोट करेंगे. जानकारी के अनुसार चुनाव के पहले वार्षिक आमसभा होगी. इसमें वित्तीय 2023-24 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. एजीएम के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा. दोपहर 12:30 बजे एजीएम होगा.
चुनाव मैदान में दो गुट : डॉ महेश अग्रवाल का टीम में डाॅ ओम प्रकाश, डाॅ राणा नरेंद्र, रोहित अहुलवालिया, संजय अग्रवाल और प्रकाश कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं गोपाल खेमका टीम में डाॅ विपिन, डाॅ संजय संथालिया, सतीश चारण पहाड़ी, डाॅ संजीव कुमार और राज नंदन प्रसाद शामिल हैं. वहीं सुभाष प्रसाद सिन्हा निर्दलीय मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है