सीएमएस कंपनी से बैंकों ने बनायी दूरी, 30 फीसदी एटीएम पर पड़ेगा असर

पटना : एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के कर्मी के कोरोना संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आने के बाद इस एजेंसी से बैंकों ने दूरी बना ली है. मिली जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी को सील करने की सूचना है. बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 11:21 PM

पटना : एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के कर्मी के कोरोना संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आने के बाद इस एजेंसी से बैंकों ने दूरी बना ली है. मिली जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी को सील करने की सूचना है. बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के लगभग 30 एटीएम पर इसका असर पड़ेगा. अधिकारियों की मानें, तो इस एजेंसी के पास कई बैंकों की एटीएम में कैश डालने का करार था. मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में लगभग 1450 एटीएम सेंटर हैं.

इनमें से अकेले एसबीआइ के 430 एटीएम सगुना मोड़ से फतुहा तक में लगी हैं. एसबीआइ के बड़े अधिकारियों की मानें, तो सीएमएस के बंद हो जाने से स्टेट बैंक के एटीएम सेवा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बैंक ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. दो-चार दिन के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगीअधिकारियों ने माना कि तात्कालिक प्रभाव तो पड़ेगा, लेकिन दो-चार दिन के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगी.

अधिकांश एटीएम सेंटर में सीडीएमए मशीन लगी है, जिसके कारण एटीएम में कैश की कोई कमी नहीं होगी. अधिकारियों की मानें, तो अचानक पैदा हुई समस्या के कारण 5 से 6 फीसदी एटीएम पर प्रभाव पड़ेगा. वहीं अन्य बैंकों के प्रबंधकों का कहना है कि वे अन्य एजेंसियों से संपर्क बनाये हुए हैं. जल्दी ही अन्य कंपनी से समझौता हो जायेगा, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों तक 25 फीसदी से अधिक एटीएम पर इसका प्रभाव पड़ेगा, लेकिन बैंक प्रबंधन इस समस्या को हल करने के लिए मुख्यालय से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version