Loading election data...

Bihar Bank Holiday: बिहार में नौ दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bihar Bank Holiday: बैंकों ने यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध करायी है. मगर यह सुविधा ऑनलाइन मिलेगी. नेट बैंकिंग पर इन छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा. यह सर्विस हमेशा की तरह चालू रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2022 11:47 AM

भागलपुर. अप्रैल में अलग-अलग दिनों में 09 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. माह के पहली तारीख को बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद कई बार दो-दो दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. पहली अप्रैल को बैंक नहीं खुलेंगे. इसके बाद 03, 09 व 10 अप्रैल को अवकाश रहेगा. 14 व 15 अप्रैल को छुट्टी का दिन रहेगा और इस कारण बैंक बंद रहेंगे. 17, 23 व 24 अप्रैल को भी अवकाश रहेगा.

नेट बैंकिंग पर छुट्टियों का नहीं पड़ेगा असर

छुट्टियों के दिनों में पैसों का लेनदेन घर बैठे किया जा सकता है. बैंकों ने यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध करायी है. मगर यह सुविधा ऑनलाइन मिलेगी. नेट बैंकिंग पर इन छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा. यह सर्विस हमेशा की तरह चालू रहेगी.

देखें, अप्रैल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • – 01 अप्रैल : बैंक क्लोजिंग डे

  • – 03 अप्रैल : संडे

  • – 09 अप्रैल : दूसरा शनिवार

  • – 10 अप्रैल : संडे व रामनवमी

  • – 14 अप्रैल : डा भीम राव अंबेडकर जयंती व महावीर जयंती

  • – 15 अप्रैल : गुड फ्राइडे

  • – 17 अप्रैल : संडे

  • – 23 अप्रैल : चौथा शनिवार

  • – 24 अप्रैल : संडे

बीओआई कर्मी 30 मार्च को रहेंगे हड़ताल पर

बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी 30 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण बैंक में ताला लटका रहेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक अरविंद कुमार रामा ने बताया कि यह हड़ताल आउटसोर्सिंग व ब्रांच क्लोजिंग के विरोध में है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक अरविंद कुमार रामा ने बताया कि सीटू सहित 11 ट्रेड यूनियनों ने 28 – 29 मार्च को देशव्‍यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

यह बंद केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे देश की संपदाओं की बिक्री, मजदूर नीति, आंगनबाड़ी, रसोइया और अन्य योजना के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में एसबीआइ एवं प्राइवेट बैंक शामिल नहीं रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version