पंचायत सरकार भवनों से संचालित होंगे बैंक और पोस्ट ऑफिस
- कॉमन सर्विस सेंटर व पुस्तकालय भी खोला जायेगा: केदार गुप्ता
By Prabhat Khabar News Desk |
October 6, 2024 1:07 AM
– कॉमन सर्विस सेंटर व पुस्तकालय भी खोला जायेगा: केदार गुप्ता
– पंचायत डेवलपमेंट प्लान 2025-26 पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
संवाददाता, पटना
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि निकट भविष्य में पंचायत सरकार भवन में बैंकिंग एवं पोस्ट ऑफिस की सुविधा के साथ-साथ कॉमन सर्विस सेंटर चालू किये जायेंगे. पुस्तकालय विकसित होंगे. पंचायत कर्मियों को लैपटॉप या कंप्यूटर उपलब्ध कराया जायेगा. वे शनिवार को पटना के अधिवेशन भवन में पंचायत डेवलपमेंट प्लान 2025-26 पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना का आरंभ किया गया है. सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र क्रियाशील रहे. कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया. ग्रामसभा, बालसभा और महिला ग्रामसभा का आयोजन नियमित रूप से करने की बात कही. कहा कि राज्य के 13 आकांक्षी जिलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास को सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण करने का निर्देश डीडीसी को दिया.
नौ थीम में से एक का चयन का आदेश
मंत्री ने पौधारोपण की गति बढ़ाने की बात कही. मंत्री ने राज्य के सभी पंचायतों को सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के उद्देश्य से चिह्नित 9 थीमों में से एक थीम का चयन करने का निर्देश दिया. निर्णय पोर्टल एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुति दी गयी. मौके पर मिहिर कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग, आनंद शर्मा निदेशक, कल्पना कुमारी, अपर सचिव, विभिन्न जिलों के डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है