20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसक्रीम कोन की तरह दिखने वाला और रात में सोने की तरह चमकने वाले टावर की जानिए खासियत

बापू टावर में लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है. यहां आपको गांधी से जुड़ी तमाम तरह की पुस्तकें मिल जायेंगी. इस लाइब्रेरी में 12 लोग एक साथ बैठकर पढ़ सकते हैं.

लाइफ रिपोर्टर@पटना
बापू टावर संग्रहालय अब आम लोगों के लिए को खोल दिया गया है. लेकिन, भ्रमण के लिए दर्शकों को टिकट खरीदना होगा. अभी तक इ-मेल के जरिये अनुमति लेकर करीब 14028 लोगों ने मुफ्त में संग्रहालय का भ्रमण किया. इनमें लगभग 50 सरकारी, निजी विद्यालयों व कॉलेजों के विद्यार्थी थे. महात्मा गांधी के जीवन एवं मूल्यों पर आधारित बापू टावर संग्रहालय गर्दनीबाग में स्थित है. संग्रहालय का बुकिंग काउंटर मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा. सोमवार को यह बंद रहेगा.

अभिनेता राजीव वर्मा ने लिया पहला टिकट


मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने भ्रमण के लिए आये बॉलीवुड अभिनेता राजीव वर्मा को अपने हाथों से प्रथम टिकट दिया गया. प्रवेश के लिए 12 साल से अधिक उम्र के दर्शकों के लिए 50 रुपये व पांच साल से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट दर की गयी है. वहीं, सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों, दिव्यांग व्यक्तियों व 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों, संस्थाओं और कार्यालयों के 25 से अधिक के समूह में भ्रमण करने वालों को पैसा नहीं देना होगा.

वृद्ध व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की है सुविधा


संग्रहालय भ्रमण में दर्शकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए स्लॉट में टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गयी है. हर दिन पांच स्लॉट में टिकटों की बुकिंग की जायेगी. साथ ही वृद्ध व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर व बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था की गयी है.

गांधी पर लगायी गयी है 40 पेंटिंग प्रदर्शनी


टावर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आधारित 40 पेंटिंग की प्रदर्शनी में लगायी गयी है. प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 जनवरी को किया गया है, जो इस माह फरवरी तक चलेगी. पेंटिंग को बापू पर काम कर रहे 35 समकालीन कलाकारों ने तैयार किया है. इसमें बिहार सहित उत्तराखंड, उड़ीसा, नयी दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के कलाकार शामिल हैं.

लाइब्रेरी में विटिजर्स पढ़ सकेंगे बापू से जुड़ी किताबें

बापू टावर में लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है. यहां आपको गांधी से जुड़ी तमाम तरह की पुस्तकें मिल जायेंगी. इस लाइब्रेरी में 12 लोग एक साथ बैठकर पढ़ सकते हैं. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यहां शॉप भी तैयार किया जा रहा है. यहां से विजिटर्स हस्तशिल्प व खादी की कलाकृतियों की खरीदारी कर सकेंगे. सामानों से यह दुकानें सज गयी हैं.

360 डिग्री डिस्प्ले पर दर्शक देख सकेंगे फिल्म

ग्राउंड फ्लोर पर बापू की जीवनी पर बनी फिल्म को चलाया जाता है. इसमें महात्मा गांधी के जीवन यात्रा को डिजिटल रूप से दर्शक समझ सकेंगे. 55 सीटों वाली थिएटर में 360 डिग्री डिस्प्ले पर गांधी से जुड़ी कई रोचक किस्से-कहानियों को प्रस्तुत किया जा रहा है. हालांकि, यहां एक बार में केवल 55 व्यक्ति ही इसका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.  

18 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने किया भ्रमण

बिहार भ्रमण पर आये 18 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को बापू टावर संग्रहालय का भ्रमण किया. ये सभी प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री, राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी से वर्ष– 2024 बैच के थे. पदाधिकारियों के दल में झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि कैडर के पदाधिकारी शामिल थे. सभी पदाधिकारियों को विभिन्न दीर्घाओं के प्रदर्शों ने काफी आकर्षित किया. चंपारण दीर्घा और राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित योजनाओं, कार्यक्रमों से प्रशिक्षु पदाधिकारी प्रभावित दिखे.

इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के सचिव–सह–अध्यक्ष बापू टावर कार्यकारिणी समिति कुमार रवि ने प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारियों के ग्रुप–लीडर दिप्ती रोहेला को बापू टावर का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही शेष प्रशिक्षु पदाधिकारियों को भी अंगवस्त्र, पुस्तक महात्मा गांधी की आत्म कथा– सत्य के साथ मेरे प्रयोग और नील के धब्बे, स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने बापू टावर को की संरचना को अनुपम, अद्भुत और अविस्मरणीय कृति बताया.

ये भी पढ़ें.. Patna News: पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, सैदपुर हॉस्टल के छात्रों किया तोड़फोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें