तारामंडल में शो देखने आनेवालों को निशुल्क दिखायी जायेगी बापू की जीवनी पर फिल्म
पटना में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर तारामंडल परिसर में बापू की जीवनी पर बनी फिल्म का अनावरण किया गया.
संवाददाता, पटना विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर तारामंडल परिसर में बापू की जीवनी पर बनी फिल्म का अनावरण किया गया. यह फिल्म ‘गांधी, विज्ञान, नवप्रवर्तन एवं राष्ट्र निर्माण’ विषय पर केंद्रित है. इसमें बापू के विज्ञान, नवाचार व राष्ट्र निर्माण में योगदान और आजादी के आंदोलन में चंपारण सत्याग्रह पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस कारण फिल्म का नाम भी ‘गांधी : विज्ञान, नवाचार और राष्ट्र निर्माण’ रखा गया है. तारामंडल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनंत कुमार ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों के लिए तारामंडल की कार्यावधि पर प्रतिदिन नि:शुल्क दिखायी जायेगी. परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर अभी दो प्रोजेक्शन स्क्रीन लगायी गयी हैं, जिन पर फिल्म चलायी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है