बिहार के कई जिलों में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस का आयोजन, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हो रहे केस
बिहार में सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान जमकर सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ायी गयी. सिवान और मोतिहारी समेत कई जिलों में बार बालाओं के डांस कराये गये. वहीं सरेआम तमंचा लेकर आयोजन समिति के सदस्य झूमते दिखे.
सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर एकतरफ जहां पाबंदियों को लेकर निर्देश जारी किये गये थे वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में इसकी धज्जियां भी जमकर उड़ायी गयी. कई जगहों पर बिना प्रशासन की अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं सिवान, मोतिहारी, लखीसराय और बगहा समेत कई जगहों पर बार डांसरों के ठुमके भी लगवाये गये.
मोतिहारी के पताही में शराब और अश्लील गाने पर ठुमके
मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्टा नाच में स्टेज पर शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आर्केस्टा डांस हो रहा है, जिसमें मंच पर ही कुछ लोग शराब पार्टी करते दिख रहे है. वीडियों में एक व्यक्ति ग्लास में शराब रख पैक बनाते दिख रहा है. साथ ही वायरल वीडियों में अश्लील गानों पर खूब ठुमके लग रहे है. प्रभात खबर वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.
सिवान में भी तमंचे पर डिस्को, नाचीं बार डांसर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो सिवान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बार डांसर सरेआम हाथों में तमंचा लेकर डांस कर रही हैं. वहीं कुछ युवक डांसरों के इर्द-गिर्द नाचते-झूमते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूजा पंडाल समिति के सदस्यों के द्वारा हथियार लहराकर डांस किया जा रहा था और वही हथियार डांसरों को दिया गया. पुलिस वीडियो की जानकारी जुटाने में लगी है.
Also Read: लखीसराय में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस, जिनको मिला समाज सुधार का जिम्मा, वही लगा रहे थे ठुमके
लखीसराय में निर्देशों की उड़ी धज्जियां
लखीसराय जिला प्रशासन के द्वारा पूजन व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने के साथ ही कोविड 19 के खतरे को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी थी. लेकिन शहरी और ग्रामीण इलाकों में सरेआम इसकी धज्जियां उड़ायी गयी.
लखीसराय और बगहा में बार बालाओं का डांस
सोशल मीडिया पर कई वीडियो जमकर शेयर हो रहे हैं. कहीं बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए जा रहे थे तो कहीं हथियारों के साथ पैसे लुटाए जा रहे थे. पुलिस ने 21 लोगों को नामजद व 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. बगहा से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan