Barc बिहार के औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड के महुआवां निवासी प्रमोद प्रजापति व लीला देवी के पुत्र अर्जुन देव भारती ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ऑल इंडिया में 10वां रैंक हासिल किया है. वैसे अर्जुन वर्तमान में राजस्थान के जलौर जिले के भीनमाल स्थित पावर ग्रिड में जेइ के पद पर कार्यरत हैं.
जॉब के साथ-साथ पढ़ाई कर सफलता हासिल की है. इसके साथ ही अर्जुन ने अपने गांव, समाज और जिले का नाम रौशन किया है. वैसे अर्जुन के पिता प्रमोद प्रजापति रेलवे में जॉब करते हैं. वहीं, मां गृहिणी है. अर्जुन के चाचा दयानंद सरस्वती डेहरी ऑन सोन में आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है.
अर्जुन ने अपने ही सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. वर्ष 2022 में बिहार इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कर अर्जुन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज अरथुआ में नामांकन दाखिल कराया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई फाइनल भी नहीं हुई की भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में उसे सफलता मिल गयी.
उसने बताया कि पूरा दिन जॉब करने के बाद जब भी अपने रूम पर जाता था, तो थोड़ा-सा भी समय मिलने के बाद पूरी तत्परता के साथ पढ़ाई करता था. लगातार मेहनत का परिणाम है कि उसे सफलता मिली.