नंगे पहाड़ों काे किया जायेगा ग्रीन कवर, बढ़ेगी जल संग्रहण क्षमता

राज्य में नंगे पहाड़ों को ग्रीन कवर किया जायेगा, साथ ही इनमें जल संग्रहण क्षमता बढ़ाई जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:34 AM

संवाददाता, पटना राज्य में नंगे पहाड़ों को ग्रीन कवर किया जायेगा, साथ ही इनमें जल संग्रहण क्षमता बढ़ाई जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गया जिले की ब्रह्म-योनि पहाड़ी, नवादा और औरंगाबाद के नग्न-पहाड़ों को चयन किया गया है. इसपर सोमवार से ही काम शुरू करने के लिए मृदा एवं जल संरक्षण विशेषज्ञ टीआर यादव सहित संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. यह जानकारी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दी है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इन चयनित पहाड़ों पर जल एवं मृदा संरक्षण की संरचनाएं निर्मित होने के बाद उच्च जैव-विविधता वाले वृक्षों के बीजों का सीड-बॉल बनाकर हरित आवरण बढ़ाने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार गारलैंड-ट्रेंच की योजनाओं को विस्तार से लागू किया जायेगा. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में टीआर यादव पिछले 10 वर्षों से विभिन्न योजनाओं में आवश्यक वैज्ञानिक परामर्श दे रहे हैं. इसके तहत राजगीर के नंगे पहाड़ों में विशेष जल और मृदा संरक्षण की संरचनाएं बनाकर इको रिस्टोरेशन सफलतापूर्वक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version