saraswati puja 2025 वसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को पूरी राजधानी मां सरस्वती की वंदना में डूबी रही. शहर के कई पूजा समितियों, क्लबों, स्कूलों-कॉलेजों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विधि-विधान के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां शारदे से विद्या का आशीष मांगा.
वहीं अबीर-गुलाल चढ़ाकर सबकी मंगलकामना की गयी. इस दौरान मां सरस्वती की आराधना के साथ भक्ति गीत- ‘मां शारदे, मां शारदे’, ‘वीणावादिनी वर दे’…, से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. महिला कॉलेजों में युवतियों ने पीली साड़ी पहनकर पूजा में हिस्सा लिया. वहीं कई जगहों पर छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी किया गया.
जेडी वीमेंस कॉलेज : जेडी वीमेंस कॉलेज में सुबह से ही छात्राएं पीले रंग के परिधान में कॉलेज परिसर में नजर आयीं. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, टीचर्स और छात्राओं ने मां की पूजा-अर्चना के बाद आरती की. पूजा खत्म होने के बाद सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और सेल्फी ली.
श्री अरविंद महिला कॉलेज : श्री अरविंद महिला कॉलेज में हर तरफ छात्राएं पीले रंग की परिधानों में नजर आयीं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने पूजा किया. पूजा खत्म होते ही सभी छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. मंगलवार को सुबह आरती होगी और शाम पांच बजे के बाद विसर्जन.
मगध महिला कॉलेज : मगध महिला कॉलेज में इस बार महिमा और कल्याण हॉस्टल ने एक साथ सरस्वती पूजा को सेलिब्रेट किया. मौके पर पीयू के पूर्व वीसी प्रो गिरीश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो अनिल कुमार, एमएलसी नवल किशोर यादव व अन्य मौजूद रहे. शाम में हॉस्टल की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.