दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल
दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसके दौरान दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुल्हिनबाजार. शनिवार की देर शाम लक्ष्मिटोला गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसके दौरान दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मिटोला गांव निवासी भुनेश्वर यादव व अनु यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे, जिससे एक पक्ष के ललेंद्र यादव, राजकुमार, देव् कुमार, कमलेश यादव व सुनीता देवी और दूसरे पक्ष से अनु यादव, दशरथ यादव, रामप्रवेश यादव, अरबिंद कुमार व रविंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग घायल हो गये. जबकि कुछ को हल्की चोटें आयी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां से डॉक्टरों ने अनु यादव, दशरथ यादव, रविंद्र कुमार, ललेंद्र कुमार व सुनीता देवी की गम्भीर स्थिति को देख पीएमसीएच भेज दिया. वही अन्य सभी घायलों का इलाज दुल्हिन बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. मामले की पुष्टि करते हुए दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि थाने में अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं की है. मामले की जांच की जा रही है. शिकायत किये जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है