Patna News : न्यू पुलिस लाइन से 21 वाहनों से बैटरी की चोरी

लोदीपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन में एजेंसी द्वारा किराये पर दिये गये वाहनों में से 21 की बैटरी की चोरी हो गयी है. इस संबंध में मेजर सार्जेंट राधाकांत कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:58 AM
an image

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन में एजेंसी द्वारा किराये पर दिये गये वाहनों में से 21 की बैटरी की चोरी कर ली गयी है. इसका खुलासा तब हुआ, जब एजेंसी का एग्रीमेंट खत्म हुआ और उसकी टीम वापस वाहन लेने पुलिस लाइन गयी. वहां जब जांच की गयी, तो 21 वाहनों से बैटरी गायब थी. इस संबंध में मेजर सार्जेंट राधाकांत कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

नोटिस देने के बाद भी कई दिनों तक वाहन नहीं लेने आयी थी एजेंसी :

दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया कि एक एजेंसी से 2021 में किराये पर वाहन उपलब्ध कराने का एग्रीमेंट कराया गया था. 2022 में यह एग्रीमेंट समाप्त हो गया. इसके बाद एजेंसी को अपने वाहन को ले जाने को कहा गया. लेकिन कई दिनों तक एजेंसी वाहन नहीं ले गयी.

इसके बाद एजेंसी को नोटिस भेजा गया. इसके बाद जब एजेंसी वाहन लेने पहुंची, तो 21 वाहनों से बैटरी की चोरी हो चुकी थी. जिन वाहनों से बैटरी की चोरी हुई है, उन वाहनों के नंबर भी प्राथमिकी में दिये गये हैं.

सेंट्रल एसपी, पटनास्वीटी सहरावत ने कहा कि न्यू पुलिस लाइन से 21 वाहनों की बैटरी चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी से जवाब मांगा गया है. साथ ही साथ पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version