गोपालपुर थाना के बगल में लगे केनरा बैंक के एटीएम से बैटरी चोरी

patna news:फुलवारीशरीफ. संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के ठीक बगल में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में सुबह-सुबह एक चोर घुस गया और बैटरी चोरी कर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:54 PM
an image

फुलवारीशरीफ. संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के ठीक बगल में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में सुबह-सुबह एक चोर घुस गया और बैटरी चोरी कर फरार हो गया. थाना के ठीक बगल में चोरी की घटना ने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस चोर की पहचान करने जुटी है. बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के ठीक बगल में त्रिपुरा मुखिया सतीश कुमार सिंह के मकान में केनरा बैंक है. नीचे के तल पर एटीएम लगा है. जहां सुबह-सुबह करीब 6 बजे स्कूटी से एक युवक आया और एटीएम में घुस गया सबसे पहले उसने सायरन अलार्म बजने वाले तार का कनेक्शन काट दिया. बदमाश युवक ने वहां लगे एटीएम की बैटरी निकाल कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष जावेद अहमद ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है चोर का पता लगाने के लिए टीम को लगा दिया गया है. कोई मकान मालिक त्रिपुरा मुखिया सतीश कुमार सिंह ने बताया उन्हें भी जानकारी मिली है कि उनके मकान में नीचे एटीएम में चोरी हो गयी है.निर्माण कराने पर दबंगों ने मांगी 25 लाख की रंगदारी पटना सिटी. दीदागरंज थाना क्षेत्र में जमीन पर घेराबंदी कराने के दौरान दबंगों ने श्रमिकों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की. इस दौरान 25 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुंगेर के शिवकुंड चांद टोला के हेमजुपर निवासी कुमारी पुष्पालता ने पुलिस को बताया है कि निजी विद्यालय के समीप में महेश प्रसाद उर्फ महेश चंद्र प्रसाद से जुलाई 2022 में 1600 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी. इसी जमीन पर संवेदक की ओर से घेराबंदी करायी जा रही थी, तभी नुरपूर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार, परिजन व अन्य पहुंचे और श्रमिकों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की. दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि जमीन पर काम कराना है तो 25 लाख रंगदारी देना होगा. इसी बीच संवेदक ने 112 को डायल कर सूचना दी. लेकिन पुलिस ने सहयोग नही किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version