खेल सप्ताह शुरू, स्कूलों में पहले दिन एक लाख से अधिक बच्चों का हुआ बैटरी टेस्ट
मशाल 2024 अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में गुरुवार से खेल सप्ताह शुरू हो गया. नौ जनवरी तक खेल का आयोजन होगा.
संवाददाता, पटना
मशाल 2024 अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में गुरुवार से खेल सप्ताह शुरू हो गया. नौ जनवरी तक खेल का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने के लिए तीन लाख से अधिक बच्चों का पंजीयन किया गया है. इनमें से एक लाख बच्चों का पहले दिन बैटरी टेस्ट (कितना ऊर्जा है, खेल में सक्षम हैं या नहीं) किया गया. इसमें ज्यादातर कक्षा नौवीं से 11वीं के बच्चे शामिल थे. बैटरी टेस्ट में चयनित होने वाले बच्चे आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे.अलग-अलग खेलों का होगा आयोजन
स्कूलों में नौ जनवरी तक खेल सप्ताह के दौरान फुटबाल, क्रिकेट बाॅल थ्रो, 60 मीटर दौड़, छह सौ मीटर दौड़, पांच किलोमीटर साइकिलिंग (बालक), तीन किलोमीटर साइकिलिंग (बालिका), कबड्डी, वालीबॉल आदि खेल आयोजित होंगे. खिलाड़ियों के चयन के लिए जिले के सभी प्रखंडों में मास्टर ट्रेनर व कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. स्कूल स्तर पर चयनित होने के बाद प्रतिभावान खिलाड़ी को संकुल, प्रखंड और जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा. आयोजित होने वाले सभी खेल में एक-एक खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. इसके बाद ये खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे.स्कूलों में खेल मैदान को बनाया जा रहा बेहतर
नौ जनवरी तक आयोजित खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के खेल मैदान में सफाई अभियान चलाया गया. राजधानी में स्थित गवर्नमेंट ब्वायज सेकेंड्री स्कूल राजेंद्र नगर, पटना कॉलेजिएट स्कूल, मिलर हाइस्कूल, बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में स्थित खेल मैदान को समतल किया गया. गवर्नमेंट ब्वायज सेकेंड्री स्कूल राजेंद्र नगर के शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पहले दिन 80 बच्चों का बैटरी टेस्ट किया गया. चयनित सभी बच्चों को नाम शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है. खेल मैदान की सफाई कर दी गयी है. पटना कॉलेजिएट स्कूल के प्रधानाध्यापक अफजल सआदत हुसैन ने बताया कि खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. करीब सौ बच्चों का बैटरी टेस्ट किया गया है. स्कूल में डेढ़ हजार बच्चे नामांकित है. इनमें से प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयनित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है