28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC की परीक्षा में बिहार के इस यूनिवर्सिटी का दिखा जलवा, 300 से अधिक छात्र एकसाथ बने अधिकारी

BPSC Result: बिहार के एक यूनिवर्सिटी के 300 से अधिक छात्रों ने बीपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी और एकसाथ बिहार के अधिकारी बन गए. कुलपति ने सफलता का राज बताया है.

BPSC ने हाल में एक प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी किया तो भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय(बीएयू) सबौर का इसमें जलवा दिखा. इस एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी के 300 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है. इस विश्वविद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी(एसडीएओ) और प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) के पदों पर चयनित किये गये हैं.

सीएम ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया

इन चयनित अभ्यर्थियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से नियुक्ति पत्र पटना में दिया गया. छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कृषि विभाग में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय में शिक्षा व शोध के उच्चतम स्तर को साबित करता है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने इस सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं यहां के शिक्षकों के लगन को दिया है.

ALSO READ: ‘हेल्लो, 50000 लेकर नेपाल बॉर्डर आइए…’ बिहार में दोस्तों ने ही छात्र का किया अपहरण, मोबाइल बनी वजह

कुलपति ने सफलता की वजह बतायी

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त वर्ष 2024 में इन पदों के परीक्षा की तैयारी के लिए सतत मार्गदर्शन, लिखित परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए लंबी अवधि तक मॉक इंटरव्यू भी आयोजित कराया गया. तैयारी के इन कार्यक्रमों को आयोजित कराने में विश्वविद्यालय के प्रतियोगी परीक्षा एवं मार्गदर्शन सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के वर्तमान अध्ययनरत एवं पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं द्वारा भी हिस्सा लिया गया.

विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को भी विशेष तौर पर खुलवाया गया था

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को भी परीक्षा के समय लगातार दिन-रात खुलवाने की व्यवस्था की गयी. वीसी ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के छात्र-छात्राओं द्वारा इतनी बड़ी संख्या में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें