बिहार में बौंसी मेला लग गया, सर्कस-डिज्नीलैंड और शॉपिंग का लें आनंद, पापहरणी सरोवर में लगेगी आस्था की डूबकी

बिहार के बांका में बौंसी मेला 2025 का आगाज मंगलवार को हो रहा है. इस मेले में सर्कस, डिज्नीलैंड समेत कई चीजों का आनंद ले सकते हैं. जानिए पूरी जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 14, 2025 5:10 AM

विश्व प्रसिद्ध मंदार महोत्सव 2025 सह राजकीय बौंसी मेला 2025 (bausi mela 2025) का आगाज मंगलवार को हो जायेगा. बांका जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांसद, मंत्री, विधायक आदि मौजूद रहेंगे. इस मेले में आप सर्कस,डिज्नीलैंड समेत शॉपिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे.

बौंसी मेला में लगेगा लजीज व्यंजनों का स्टॉल

मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले मेला का शुभारंभ आज हो जायेगा. मंदार मंच से मंदार महोत्सव की विधिवत शुभारंभ के साथ ही विभिन्न जगह से आये सैलानी बौंसी मेला में भ्रमण कर बेहतरीन सामग्री खरीदने के साथ-साथ लजीज व्यंजन का भी आनंद उठायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा यहां पर व्यंजन मेला का भी स्टॉल लगाया गया है. जहां गुजराती, बिहारी, दक्षिण भारतीय सहित अन्य तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे.

ALSO READ: महाकुंभ के कारण बिहार की इन 10 ट्रेनों का बदल गया है रूट, यात्रा करने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट…

रसियन और अजमेरी झूले का भी ले सकेंगे आनंद

मालूम हो कि अंग क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वी बिहार का यह सबसे बड़ा मेला अपने आप में खास है. यहां आये सैलानियों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजन गृह में भ्रमण का भी मजा मिलेगा. मेला का मुख्य आकर्षण रसियन और अजमेरी झूला इस बार सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. झूला लगाने वाले मशहूर सोनू झा के द्वारा इस बार यहां पर 8 से ज्यादा तरह के झूले लगाये गये हैं. जिनमें रशियन झूला, अजमेरी झूला के साथ-साथ टोरा टोरा, तारामाची, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, मारुति सर्कस सहित अन्य है.

सर्कस भी रहेगा, डिज्नीलैंड में कर सकेंगे खरीदारी

मेला मैदान में दो पोल वाला गेट गौरी सर्कस भी आज से आरंभ हो जायेगा. जहां देश के विभिन्न प्रांतो के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाये जायेंगे. मेला परिसर में लगे डिज्नीलैंड में कश्मीरी दुकानदारों ने भी अपने दुकान लगाये हैं. जहां बेहतरीन गर्म कपड़े आप खरीद सकते हैं. कश्मीरी पशमीना शॉल के साथ-साथ आकर्षक जैकेट, विभिन्न तरह के चेहरे पर लगाने वाली क्रीम, फास्ट फूड, आकर्षक जूते, फर्नीचर, क्रोकरी सहित अन्य सामग्री. मेला मैदान में मीना बाजार के साथ-साथ किचन सामग्रियों की भी बेहतरीन दुकान लगी हुई है. मालूम हो कि यह दुकान महिलाओं, युवतियों और छोटे-छोटे बच्चों के लिए बेहतरीन खरीदारी का स्थल माना जाता है.

पापहरणी सरोवर में आस्था की डूबकी लगेगी

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सनातन एवं खासकर सफा संप्रदाय के 25 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदार की तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर में आस्था की डूबकी लगायेंगे. साथ ही यहां विभिन्न संप्रदाय व पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिला प्रशासन की ओर से सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम अंशुल कुमार व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा लगातार मेला परिसर का दौरा कर रहे हैं. खासकर विधि-व्यवस्था व श्रद्धलुओं की सुविधा के लिए एक-एक बिंदुओं का खास ख्याल रखा जा रहा है.

प्रशासन ने की है पूरी तैयारी

इधर एसपी ने बताया कि मंदार पर्वत, पापहरणी एवं बौंसी मेला ग्राउंड में तीन लेयर का सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. सादे लिवास में भी पुलिस कर्मी नजर बनाये रखेंगे. मेला में खासकर ग्राम श्री मेला, कृषि प्रदर्शनी इत्यादि आकर्षण के केंद्र होंगे.

Next Article

Exit mobile version