कैंपस : बीबॉस की प्रायोगिक परीक्षा चार से नौ जुलाई तक
बीबॉस की प्रथम उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा जून 2023 व द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12 वीं) परीक्षा, दिसंबर 2023 की प्रायोगिक परीक्षा चार से नौ जुलाई तक आयोजित होगी
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) की प्रथम उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा जून 2023 व द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12 वीं) परीक्षा, दिसंबर 2023 की प्रायोगिक परीक्षा चार से नौ जुलाई तक आयोजित होगी. समिति ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दी गयी है. सभी प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दूत भेज कर परीक्षा से संबंधित सामग्री प्राप्त कर लेंगे. उसके बाद यह आश्वस्त हो लेंगे कि उन्हें सही-सही सामग्री प्राप्त हो गयी है. सामग्री प्राप्त नहीं हुई है या उसमें त्रुटि है अथवा परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है, तो परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर – 9006254153 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है