वीनू माकड़ ट्रॉफी: बिहार की पहली भिड़ंत मोहाली में आज आंध्र प्रदेश के साथ, 30 सितंबर को महिला टीम का पहला मैच
बीसीसीआइ के तरफ से आयोजित वीनू माकड़ ट्रॉफी में आज बिहार की टीम आंध्र प्रदेश की टीम से मोहाली में टकराएगी.
बीसीसीआइ 2021-22 के लिए अपने घरेलू टूर्नामेंट का आगाज आज से अंडर-19 पुरुष वर्ग की वीनू माकड़ ट्रॉफी से करने जा रही है. बिहार अंडर-19 पुरुष वर्ग की टीम का मुकाबला आज मोहाली में आंध्र प्रदेश के साथ होगा.
बीसीसीआइ महिला अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट की तिथि में बदलाव करते हुए अब 30 सितंबर 2021 से इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेगी. इसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार अंडर-19 पुरुष वर्ग की टीम आज मोहाली के खेल मैदान में आंध्र प्रदेश के साथ आमने-सामने होगी.
वहीं महिला अंडर-19 टीम की पहली भिड़ंत मध्य प्रदेश के साथ 30 सितंबर को विशाखापट्टनम होगी. 29 सितंबर 2021 को बिहार अंडर-19 पुरुष वर्ग की टीम दूसरा मुकाबला ओड़िसा के साथ खेलेगी, जबकि अंडर 19 महिला वर्ग की टीम अपना दूसरा मुकाबला एक अक्तूबर को छत्तीसगढ़ से खेलेगी.
Also Read: रोजगार मेला: 70 से अधिक कंपनियां आएंगी बिहार, युवाओं के लिए जिला स्तर पर लगेगा जॉब कैंप
एक अक्तूबर को पुरुष वर्ग की टीम तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ खेलने उतरेगी, वहीं महिला वर्ग की टीम दो अक्तूबर को तीसरा मुकाबला केरल के साथ खेलेगी. दो अक्तूबर को पुरुष वर्ग की टीम अपना चौथा मुकाबला दिल्ली के साथ खेलेगी. जबकि महिला वर्ग की टीम अपना चौथा मुकाबला हरियाणा के साथ तीन अक्तूबर को खेलने उतरेगी.
चार अक्तूबर को पुरुष वर्ग की टीम इस पुल का पांचवां और अंतिम लीग मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ खेलने उतरेगी. साथ ही साथ बिहार अंडर-19 महिला वर्ग की टीम भी चार अक्तूबर को बड़ोदरा के साथ इस पुल का आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी.
बिहार अंडर-19 पुरुष वर्ग टीम के मुकाबला से पहले क्रिकेट एसो के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, संजय कुमार सिंह, आशुतोष नंदन सिंह, आमिरकर दयाल, कविता राय, संजय सिंह, टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं.
Posted By: Thakur Shaktilochan