18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के आएंगे अच्छे दिन, BCCI करेगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे 400 करोड़

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से मैदान के जीर्णोद्धार के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है

Moinul Haq Stadium: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम विश्वस्तरीय बनेगा, जिसमें हाइटेक और आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार को तैयार हो गया है. इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है.

जय शाह से हुई सम्राट चौधरी की बात

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस संबंध में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह से मेरी बात हुई है. उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुये कहा कि पता नहीं अधिकारी पीपीपी मोड में काम करने से क्यों परहेज करते हैं. पिछले दिनों खेल विभाग के अधिकारी मेरे पास 350 करोड़ से क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव लेकर आये थे. मैंने उन्हें पीपीपी मोड में काम करने निर्देश दिया था. उसके बाद खेल विभाग ने बीसीसीआइ से संपर्क किया.

बीसीसीआई ने दी मंजूरी

इस संबंध में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र को पत्र लिखा था, जिसमें इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मोइनुल हक स्टेडियम को लंबे समय के लिए लीज पर देने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. इसके बाद बीसीसीआई ने इसके लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

सितंबर तक काम शुरू होनी की संभावना

इससे पहले बीते दिनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया था कि मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए जल्द ही बिहार सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सितंबर तक कार्य शुरू हो जाएगा. बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम के साथ-साथ एक मैदान, पांच सितारा सुविधा युक्त एक आवसीय परिसर, कलब हाउस सहित कई सुविधाएं होंगी. साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी एक विस्तारित शाखा को भी बिहार में स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है.

Also Read: पटना के स्लम एरिया में अचानक पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों से पूछा स्कूल क्यों नहीं गए, अभिभावकों को भी लगाई फटकार

ये होगी सुविधा

  • 40-50 हजार होगी दर्शकों के बैठने की क्षमता
  • क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे
  • टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम, फिजियो मसाज रूम, मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए जगह रहेगी
  • ड्रेनेज सिस्टम और पानी स्टोरेज करने का सिस्टम भी होगा. फ्लड लाइट्स और बिजली बैकअप सिस्टम और बुनियादी ढांचे के दिन- प्रतिदिन के रखरखाव के प्रावधान भी होंगे
  • कैंटीन और पांच सितारा सुविधाओं वाले 50 से 60 कमरे होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें